दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ल पंचतत्व में विलीन

दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ल पंचतत्व में विलीन



संत कबीर नगर(नवनीत मिश्र)।
भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत प्रदेश उपाध्‍यक्ष और कद्दावर नेता श्री उपेन्‍द्र दत्‍त शुक्‍ल का गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर हजारों लोग की उपस्थिति में अंतिम विदाई दी गई।
बड़े बेटे उपेन्‍द्र श्री शुक्‍ल के पार्थिव शरीर को  उनके जेष्ठ पुुत्र अरविंद शुक्‍ल परिवार के सदस्‍यों व कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नम आखों के मध्य  मुखाग्नि दी। विधि न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने स्व०उपेन्‍द्र शुक्‍ल के पैतृक गांव सैरया तिवारी पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी।  मंत्री श्री पाठक के साथ नगर विधायक डॉ०मोहन दास अग्रवाल भी थे।             स्वर्गीय शुक्ल के पैतृक गांव सैरया तिवारी से मुक्ति धाम तक उनकी अंतिम यात्रा में गोरखपुर, बस्‍ती मंडल के अतिरिक्त प्रदेश के अन्‍य जिलों से भी भाजपा के नेता व कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। भाजपा नेताओ के अलावा सपा, बसपा व  कांग्रेेस  सहित अन्य राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने सैरया तिवारी और मुक्ति धाम पहुंचकर स्व०उपेन्‍द्र शुक्‍ल को अंतिम विदाई दी। जिसमें सांसद, विधायक और वरिष्‍ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जताया शोक
मुख्‍यमंत्री महंत योगी आदित्‍यनाथ जी महराज ने श्री शुक्ल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए ईश्‍वर से दिवंगत की आत्‍मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्‍यमंत्री ने स्व०उपेन्‍द्र दत्त शुक्‍ल के राजनीतिक और सामाजिक जीवन की सराहना की। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद श्री शिवप्रताप शुक्‍ल, वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद श्री अषटभुजा प्रसाद शुक्ल, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, सांसद कमलेश पासवान, क्षेत्रीय अध्‍यक्ष डा.धर्मेन्‍द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्‍ता डा.समीर सिंह, श्री विवेक दुबे, डॉ०सत्‍येन्‍द्र सिन्‍हा, युवा नेता श्याम सिंह, बी०एन० शर्मा, प्रदीप चौबे, राहुल श्रीवास्‍तव, अभय सिंह, बृजेश मणि मिश्र सहित विभिन्‍न राजनीतिक दलों व अनेक सामाजिक संगठनों के हजारों लोग लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया
A


 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com