कोरोना संक्रमण के चलते निशात अस्पताल में भर्ती बंद

कोरोना संक्रमण के चलते निशात अस्पताल में भर्ती बंद
लखनऊ संवाददाता 
कोराेना का संक्रमण नहीं थम रहा हैऔर इसी के चलते निशात अस्पताल में भर्ती बंद कर दी गई है। वहीं स्टाफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।मॉडल हाउस निवासी डॉक्टर दंपति लालबाग स्थित निशात अस्पताल में कार्यरत हैं। उनकी 90 वर्षीय मां को चार दिन से बुखार-जुकाम था। बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। डॉक्टर पुत्र के मुताबिक सुबह छह बजे निशात अस्पताल के आइसीयू में ले गए। यहां से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर िदया गया। कोविड-19 के संदिग्ध लक्षण होने पर निजी पैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल भेजा गया। रात साढ़े ग्यारह बजे रिपोर्ट आई। सीएमओ कार्यालय सूचना दे दी गई। वहीं साढ़े ग्यारह बजे बुजुर्ग मरीज को पीजीआइ शिफ्ट किया गया। इसके अलावा फूलबाग निवासी 28 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस मरीज को लोकबंधु शिफ्ट किया गया। दोनों मरीजों की जांच निजी पैथोलॉजी में हुई है।बुजुर्ग मरीज का बेटा फिजीशियन है। वहीं बहू स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा घर में 11 सदस्य हैं। रात साढ़े ग्यारह बजे रिपोर्ट आई। इस दौरान सभी सदस्यों की नींद उड़ गई। आनन-फानन खुद को एक-एक कमरे में क्वारंटाइन कर लिया। कारण, बुजुर्ग मां के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण एक-दूसरे से न फैले।


 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com