लखनऊ लॉक डाउन -एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच चल सकती है लखनऊ मेट्रो 


लखनऊ लॉक डाउन -एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच चल सकती है लखनऊ मेट्रो 
लखनऊ संवाददाता
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने संचालन से जुडे़ अधिकारियों के साथ गुरुवार को हजरतगंज व केडी सिंह मेट्रो स्‍टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों को दिशा निर्देश देते हुए मेट्रो द्वारा स्‍टेशनों पर लगवाए गए साइन बोर्ड देखे। इन साइन बोर्ड में एक से दूसरे यात्री के बीच की दूरी और स्‍टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर नियम बतलाए गए हैं। अब मेट्रो प्रशासन को इंतजार है कि सरकार की ओर से 17 मई तक क्‍या निर्देश आते हैं। चार कोच की मेट्रो में एक बार में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अच्‍छी संख्‍या में सफर कर सकेंगे। हालांकि चार कोच की क्षमता सामान्‍य दिनों में हजार यात्रियों के आसपास है।22 मार्च से मेट्रो का संचालन बंद है। नियमित रूप से 70 हजार यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने वाली मेट्रो आज खाली है। नियमित रूप से टायल के लिए जरूर एक चक्‍कर 23 किमी का लगाती है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि हर लॉक डाउन से पूर्व मेट्रो अपनी पूरी तैयार कर लेता है। क्‍योंकि आदेश संचालन को लेकर अगर आए तो मेट्रो अपनी ओर से तैयार रहे। वहीं मेटो अपने सभी 21 स्‍टेशनों पर यात्रियों की संख्‍या सीमित रखने, काउंटरों पर भीड कम करने के साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग पर बल देगी।उन्होंने आगे इस बात का भी इशारा किया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो सरकार का इशारा मिलते ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच मेटो का संचालन किया जा सकता है। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com