लखनऊ -रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही को कोरोना

लखनऊ -रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही को कोरोना
लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलो में रविवार को रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकला। गुजरात और महारास्ट्र से आने वाली ट्रेनों के प्रवासियों की जांच कराकर बाहर भेजने की डुएटी में तैनात था। सिपाही किसी प्रवासी के संपर्क में आ गया। उसके संपर्क वाले सिपाहियों का पता लगाया जा रहा है। सिपाही को केजीएमयू भेजा गया है। वहीं, अंबेडकरनगर निवासी एक मरीज में भी वायरस मिला है। ऐसे में राजधानी में कोरोना पॉजिटिव के मामले 323 से बढ़कर 324 हो गए हैं।  बीते दिन शनिवार को 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें रेलवे अस्पताल की अटेंडेट समेत 11 और लोगों में संक्रमण मिला है। इसमें एक मरीज प्रतापगढ़ निवासी व एक कानपुर निवासी है। जिला नोडल ऑफीसर कोविड डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक एक रेलवे अस्पताल की अटेंडेट में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा आठ प्रवासी मजदूर हैं। यह बीकेटी, निगोहा, मलिहाबाद व आलमबाग के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे थे। वायरस की पुष्टि के बाद सभी को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक युवती मुंबई से लौटी थी। यह गोमतीनगर निवासी है। इसमें भी वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही एक महिला कानपुर के फहीमाबाद निवासी है। वहीं, एक प्रतापगढ़ का रहने वाला है। ऐसे में अब राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 323 हो गई है। कानपुर और प्रतापगढ़ की संख्या लखनऊ में नहीं जोड़ी जाएगी। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com