लॉक डाउन में जरुरतमंदो को दे रहे मदद जनसेवा का 37वाँ दिन

लॉक डाउन में जरुरतमंदो को दे रहे मदद जनसेवा का 37वाँ दिन



लॉक डाउन में जरुरतमंदो को दे रहे मदद जनसेवा का 37वाँ दिन
कोरोना योद्धाओं का  सम्मान समारोह हुआ जिसमे उन्हें मास्क व सैनिटाइजर देकर समाज मे उनके अहम् योगदान के लिए धन्यवाद किया गया 
लखनऊ (०४ मई २०२०) संवाददाता मानसिंह यादव 
कोरोना के खिलाफ* जंग के 37वें दिन खुशी विहार कॉलोनी नियर IRTM रिंग रोड में समस्त कोरोना योद्धाओं का हार्दिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मास्क,सैनिटाइजर और शॉल देकर मौजूद SHO कृष्णा नगर श्री धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, SSI श्री प्रभा शंकर सिंह,चौकी प्रभारी श्री पंकज सिंह, नगर निगम अधिशासी अभियंता श्री एस.पी सिंह, स्थानीय *पार्षद* श्री देवेन्द्र सिंह यादव जीतू एवं सफाई कर्मचारियों को सचिव राजेश कुमार उपाध्याय, श्री ज्ञानेंद्र यादव, अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, ए.पी सिंह, अरविंद शुक्ला, अनुराग पांडे, आर.सी मौर्या, सूर प्रताप सिंह जी, और समस्त खुशी बिहार निवासियों द्वारा माला पहनाकर पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व ब्लाक प्रमुख एसपी सिंह जी की पत्नी ने सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देकर और वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व R.B पाल जी ने अंग वस्त्र भेंट किया।रोज की ही भांति और दूसरे दिन भी बड़े भैया पूर्व नगर उपाध्यक्ष #नवीन_धवन_बंटी जी के सहयोग से #600लोगों की #तहरी की व्यवस्था की गई और न्यू मानक नगर के सहयोग से 150लंच_पैकेट की व्यवस्था की गई जिससे निर्धन परिवारो को भोजन बांटने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। #स्वच्छता_कार्यक्रम पूरे वार्ड में सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया।समस्त आयोजन  में सामाजिक दूरी  का विशेष ध्यान रक्खा गया सभी को मास्क पहनने की सलाह भी दी गयी 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com