लॉकडाउन में छूट के बाद,बेहतर बस सेवा देने की तैयारी में जुटा परिवहन विभाग 

लॉकडाउन में छूट के बाद,बेहतर बस सेवा देने की तैयारी में जुटा परिवहन विभाग 
लखनऊ संवाददाता 
परिवहन निगम प्रबंधन लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अपने यात्रियों को बेहतर बस सेवा देने की तैयारी में जुट गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राज शेखर ने बताया कि निगम की प्राथमिकता कोरोना वायरस से यात्री सुरक्षा होगी। बसें हर चक्कर सेनेटाइज होंगी। हर 6 घंटे में एक बार बस स्टेशनों की सेनेटाइज होगा। हैवी ड्यूटी थर्मल सेंसर कैमरा से यात्रियों के शरीर के तापमान को मापने की व्यवस्था रहेगी।बस स्टेशनों पर और बसों के अंदर भी सभी यात्रियों को हैंड सेनिटाइज़र की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी यात्रियों के लिए नो मास्क-नो ट्रैवल पॉलिसी लागू होगी। सभी ड्राइवर, कंडक्टर, बस स्टेशन के कर्मचारी अनिवार्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के रूप में मास्क और दस्ताने का उपयोग करेंगे। ड्यूटी करने से पहले सभी कर्मचारियों के शरीर के तापमान को मापने के लिए थर्मल गन्स होगा। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com