मुख्यमंत्री के आदेश के बाद , सीमा पर रोके गए प्रवासी 


मुख्यमंत्री के आदेश के बाद , सीमा पर रोके गए प्रवासी 
अब पैदल  नहीं भटकेगा कोई मजदूर ,सरकार पहुंचाएगी सबको घर 
लखनऊ संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि किसी भी मजदूर को पैदल न चलने दिया जाए। उन्होंने ये भी निर्देश दिए हैं कि इन मजदूरों को ट्रक जैसे असुरक्षित वाहनों से न जाने दिया जाए। सीएम योगी के निर्देशों के बाद एक ओर जहां विभिन्न जिलों में फंसे श्रमिकों को उनके घर बसों से पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं यूपी की सीमा समेत कई स्थानों पर मजदूरों का जमावड़ा लग गया है।उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रवासी मजदूरों ने मथुरा-आगरा हाइवे को रायपुरा जाट एरिया में ब्लॉक कर दिया है। मजदूरों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द घर भेजने की व्यवस्था करे।दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित गाजीपुर में प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई है। ये मजदूर अपने घरों को जाने के लिए पैदल निकले थे लेकिन इन्हें यूपी सीमा पर ही रोक दिया गया।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर एकत्रित हो गए हैं। ये मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और मांग कर रहे हैं कि उनकी घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए। हालांकि पुलिस ने इन्हें मौके पर ही रोक दिया है।कानपुर-लखनऊ नैशनल हाइवे पर भी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रोके गए हैं। उन्नाव के एंट्री पॉइंट पर रोके गए इन मज़दूरों को इनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com