पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस हजार बस चलाने की मांग की 


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस हजार बस चलाने की मांग की 



लखनऊ संवाददाता
यूपी  में प्रवासियों के साथ बढ़ती दुर्घटना पर जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस हजार बस चलाने की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने अपनी बसों के संचालन की अनुमति मांगी है। अखिलेश यादव की मानना है कि अपने-अपने घर जाने के निकले लोग किसी तरह से गंत्वय तक पहुंचे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।अखिलेश यादव ने कहा कि पैदल घर पहुंचने के लिए वाहनों में विवश होकर चलने पर मजबूर व हादसों में अपनी जान गंवा रहे प्रवासी मजदूरों को बड़े सम्मान और सुरक्षा के साथ घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार को तत्काल ही दस हजार सरकारी बसों को चलाना चाहिए।जिससे कि लोग कम समय में ही अपने घर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि क्या गरीब का कोई हक नहीं होता। वह भी सरकार के खर्चे पर अपने घर पहुंचने के हकदार हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com