प्रवासियों को सभी जरुरी सहायता उपलब्ध करवाए प्रशासन - मुख्यमंत्री योगी 

प्रवासियों को सभी जरुरी सहायता उपलब्ध करवाए प्रशासन - मुख्यमंत्री योगी 
प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करके उनके गंतव्य तक सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से पहुंचाया जाए। - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



लखनऊ संवाददाता 


मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को ये निर्देश दिए है कि कोई भी प्रवासी कामगार व श्रमिक पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए। इसके लिए प्रत्येक जनपद के हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित करते हुए यात्रा करने वाले श्रमिकों व कामगारों को रोका जाए और उनकी मदद की जाए।मुख्यमंत्री ने ट्रकों या असुरक्षित वाहनों से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। ये बातें प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाते हुए उनकी हर सम्भव मदद करें।उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सबसे पहले पेयजल एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। उसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करके उनके गंतव्य तक सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से पहुंचाया जाए। प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com