राजधानी लखनऊ की सभी सीमाएं सील की गयी

राजधानी लखनऊ की सभी सीमाएं सील की गयी



लखनऊ संवाददाता 


लखनऊ की सभी सीमाएं शनिवार रात को सील कर दी गई हैं। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक, श्रमिकों की सुरक्षा और उन्हें सकुशल उन्हें घर पहुचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पीएसी भी तैनात की गई है।लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस आयुक्त ने प्रत्येक सीमा पर दो प्रभारी निरीक्षक, आठ दारोगा, 30 सिपाही और एक प्लाटून पीएसी बल तैनात किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार को राजधानी पहुंचे श्रमिकों को सुरक्षा के मद्देनजर शकुंतला मिश्र विवि ले जाया गया और वहां से उन्हें उनके गंतव्य स्थान रवाना किया गया। अब रविवार से लखनऊ की सीमा पर आने वाले लोगों को अलग- अलग स्थानों पर एकत्र किया जाएगा। इसके बाद उनके लिए साधन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे सभी अपने घर पहुंच सके। इस बाबत पुलिस आयुक्त ने मातहतों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी एसीपी को उनके क्षेत्र में पड़ने वाली सीमाओं पर निगरानी रखने और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।आपको बताते चले कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय में सख्त निर्देश प्रशासन को दिए थे कि कोई भी प्रवासी मजदूर सड़क पर दर दर भटकता नज़र न आये  


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com