उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख विभागों ने शुरू किये निर्माण कार्य 


उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख विभागों ने शुरू किये निर्माण कार्य 
उत्तर प्रदेश में शुरू हुए निर्माण कार्यों और उनमें आ रहीं समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्माण समिति की बैठक हुई। 
लखनऊ संवाददाता 
ठक में बताया गया कि निर्माण कार्यों से जुड़े प्रदेश के सभी प्रमुख विभागों और कार्यदायी संस्थाओं ने साइट पर निर्माण से जुड़ी गतिविधियां शुरू कर दी हैं।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन किया जाए तथा शारीरिक दूरी व स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों और मानकों के बारे में प्रदेश सरकार एक समन्वित गाइडलाइन जारी करेगी ताकि कोई भ्रम न रहे और कार्य कराने में असुविधा न हो।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से उनके विभाग की ओर से संचालित योजनाओं व शुरू कराए गए कार्यों में आ रही अड़चनों के बारे में जानकारी हासिल की और काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। यह भी बताया कि लोक निर्माण विभाग सुरक्षा एप का संचालन कर रहा है, जिसमें सभी कार्यों का ब्योरा, फोटोग्राफ व वीडियो डाले जा रहे हैं।न्होंने सभी विभागों से अपना एक एप लांच करने के लिए कहा जिसमें सभी कार्यों का ब्योरा अपलोड करें और यह विवरण लोक निर्माण विभाग के सुरक्षा एप के लिए भी उपलब्ध कराएं। यह भी बताया कि निर्माण कार्य के समय अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग अलग से शेड्यूल आफ रेट तैयार कर रहा है। प्रक्रियात्मक काम शुरू करने में कोई अड़चन न आने पाए, इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com