यूपी बस सियासत -मायावती बोली , बसों का किराया मांगकर अपनी कंगाली का प्रदर्शन रही कांग्रेस


यूपी बस सियासत -मायावती बोली , बसों का किराया मांगकर अपनी कंगाली का प्रदर्शन रही कांग्रेस
लखनऊ संवाददाता
बसों के नाम पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मायावती  ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही हैबसों के नाम पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'कांग्रेसी राजस्थान सरकार एक तरफ कोटा से यूपी के छात्रों को अपनी कुछ बसों से वापस भेजने के लिए मनमाना किराया वसूल रही है तो दूसरी तरफ अब प्रवासी मजदूरों को यूपी में उनके घर भेजने के लिए बसों की बात करके जो राजनीतिक खेल खेल कर रही है यह कितना उचित व कितना मानवीय?'इसी बिल को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने इस बिल को कांग्रेस का असली चरित्र बताते हुए कहा कि उसका सेवा से कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस की राजस्थान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को कोटा में रहने वाले विद्यार्थियों का बिल भेजा गया है. इस पूरे विषय से पता चलता है कि उनका चरित्र दोगला है. प्रियंका वाड्रा एक तरफ बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, वहीं मासूम बच्चों को घर भी नहीं सिर्फ यूपी बॉर्डर तक पहुंचाने का पैसा मांग रही है.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com