डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर  दिए कड़े निर्देश


डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी


डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर  दिए कड़े निर्देश
लखनऊ संवाददाता 
लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हुए हमले की घटनाओं को देखते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिसकर्मी दबिश के दौरान दंगा रोधी उपकरणों से लैस होकर ही जाएंगे। इन उपकरणों का प्रयोग न करने के चलते यदि कहीं कोई पुलिसकर्मी घायल हुआ तो संबंधित थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपने निर्देशों में पुलिसकर्मियों को अपने आचरण व व्यवहार को लेकर भी पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी है। कहा है कि पुलिस पर हमले की घटना से न सिफ पुलिसकर्मियों का मनोबल कम होता है, बल्कि पुलिस की छवि भी खराब होती है। डीजीपी ने पुलिस पर हुए हमले की घटनाओं में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने का निर्देश भी दिया है।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com