देश में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार


देश में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार
नईदिल्ली देश में लगातार 9वें दिन कोरोना संक्रमण के 9500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आज पहली बार एक दिन में 11 हजार के पार नए केस दर्ज किए गए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 08 हजार 993 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8884 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,116,672), ब्राजील (829,902), रूस (511,423) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.


 


राज्यवर आंकड़े



















































































































































































































































क्रमांक


राज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार38330
2आंध्र प्रदेश5680310580
3अरुणाचल प्रदेश6740
4असम349815378
5बिहार6103358736
6चंडीगढ़3342865
7छत्तीसगढ़14295506
8दिल्ली36824133981214
9गोवा463690
10गुजरात22527154931415
11हरियाणा6334247570
12हिमाचल प्रदेश4862976
13जम्मू कश्मीर4730208653
14झारखंड16176728
15कर्नाटक6516344079
16केरल2322100019
17लद्दाख239621
18मध्य प्रदेश104437201440
19महाराष्ट्र101141477963717
20मणिपुर385770
21मेघालय44221
22मिजोरम10410
23ओडिशा3498247410
24पुद्दुचेरी157672
25पंजाब2986228263
26राजस्थान120688898272
27तमिलनाडु4069822047367
28तेलंगाना44842278174
29त्रिपुरा9612781
30उत्तराखंड172494721
31उत्तर प्रदेश126167609365
32पश्चिम बंगाल102444206451
भारत में कुल मरीजों की संख्या3089931543308884

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com