जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर की वापसी
दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने पिछले साल ही अपने धर्म के कारण बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था. इतनी कम उम्र में अपने इतने बड़े फैसले से उन्होंने सभी को हैरान भी कर दिया था. अब पिछले दिनों जायरा अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीज करने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गई. बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान से भारत आए टिड्डियों को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.अपने ट्वीट में जायरा ने टिड्डियों की तुलना अल्लाह के कहर से की थी. जायरा को ये सब कहना इतना भारी पड़ गया कि लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी. ट्विटर पर लोग उन्हें काफी ट्रोल करने लगें. ट्रोलर्स को देखते हुए जायरा ने अपने उस विवादित ट्वीट के साथ ही अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. लेकिन महज एक दिन बाद ही जायरा ने फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली और इसका कारण भी बताया.बॉलीवुड में जायरा वसीम पहली बार आमिर खान की फिल्म दंगल में नजर आई. इसमें उन्होंने आमिर की बेटी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह सिकरेट सुपरस्टार एक बार फिर से आमिर खान के साथ नजर आई. लेकिन स्काई इज के पिंक के दौरान ही उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैलसा कर लिया.
إرسال تعليق