कोरोना टेस्टिंग की संख्या तीन लाख के पार पहुंची


demo pic


कोरोना टेस्टिंग की संख्या तीन लाख के पार पहुंची
लखनऊ -मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश के तहत में प्रदेश बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जांच की संख्या तीन लाख का आंकड़ा पार कर गई हैं। मौजूदा समय में वर्तमान में 10 हजार कोराना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। जल्द ही कोरोना की जांच की क्षमता 15 हजार प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी।यह जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा.रजनीश दुबे ने बताया कि 23 मार्च लॉकडाउन की शुरुआत के समय प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के लिए मात्र केजीएमयू लखनऊ में माइक्रो बायोलॉजी लैब यह जांच करने में समर्थ थी। इस समय प्रदेश में राजकीय एवं निजी लैब को सम्मिलित करते हुए कुल 32 लैब में यह जांच की जा रही है। इनमें से 22 लैब राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं संस्थानों में संचालित हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com