कोविड 19 के बढ़ते कदम 



अंकित सिंह  "खड्गधारी "


कोविड 19 के बढ़ते कदम 
कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की जांच में आई तेजी के बाद से रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 410 मौतें हुई हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,906 मामले मिले हैं। अभी तक देश में 203051 एक्टिव केस हैं, जबकि 309713 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अभी तक देश में 16095 लोगों की जान जा चुकी है।    पिछले एक दिन में देशभर में 231095 कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 220479 कोरोना जांचें हुई थीं।कोरोना से सबसे ज्यादा अभी भी महाराष्ट्र प्रभावित है। राज्य में 159133 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से अभी भी 67615 सक्रिय हैं। वहीं, 84245 लोग बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7273 हो गई है।दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावितों में दूसरे स्थान पर है। यहां पर 80188 लोग अब तक बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 2558 लोगों की जान गई है। दिल्ली में अभी भी 28329 सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु है, जहां पर 78335 कोरोना के मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 1025 लोग दम तोड़ चुके हैं।दुनिया में कोरोना वायरस के चलते एक करोड़ से ज्यादा लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं। यह संख्या महज छह महीने में ही पार हो गई है। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में कोरोना के कुल मामलों में 90 फीसदी मामले सामने आए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देर रात कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ से भी 51 ज्यादा हो गई। कोरोना के 67 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा मरीज तो सिर्फ मई और जून में सामने आए। मई में रोज औसतन करीब एक लाख और जून में रोज औसतन एक लाख 35 हजार मरीज मिल रहे हैं।ये आंकड़े बेहद चौकाने वाले है कि इतने ज्यादा इंतज़ाम के बावजूद आज कोरोना ने पांच  लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है ,सरकार ने वक़्त रहते पूरे देश में लॉक डाउन रक्खा लेकिन उसके बाद भी जिस हिसाब से इसकी बढ़ोत्तरी लगातार होती जा रही है वह बेहद चिंताजनक है ,क्यूंकि जो आंकड़े हम गईं रहे है वो तो ये है कि जिनके टेस्ट हुए या फिर जिनमे संक्रमण के लक्षण पाए गए है ,लेकिन उनका क्या जिन्हे तो शायद पता ही नहीं है कि उन्हें कोरोना का संक्रमण लग चूका है देश भर में ऐसे भी कई मामले सामने आये है जिनमे लोगो की मृत्यु  के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ,और आप ऐसे में अंदाज़ा लगाइये ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति कितने और लोगों को संक्रमित कर चुका होगा ,और बहुत से ऐसे लोग भी है जो प्रशासन से चोरी छिपे भी कोरोना लिए घूम रहे है ,शसयद उनके अंदर इस बीमारी का दर इस कदर बैठ गया है कि वे अस्पताल जाने से भी डरे हुए ,और उसी कुछ ऐसे लोग भी है जो ज्यादा होशियारी के चक्कर में बार बार हाथ धोना तो दूर वे मास्क लगाना भी अपनी शान के खिलाफ मान रहे है वैसे मौजूदा समय में लोगो ने प्रशासन के दर से भरे ही मास्क लगाना शुरू कर दिया है लेकिन उन्हें  इसका भरपूर इस्तेमाल अपने खुद के लिए और अपने खुद के जिम्मे पर करना चाहिए क्यूंकि प्रशासन हर जगह आपके पीछे नहीं घूम सकता है सरकार को जितनी जानकारी देनी थी उस से कहीं ज्यादा दे चुकी है अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम अनलॉक डाउन जो कि देश को जारी रखने के लिए किया गया है उसका गलत इस्तेमाल न करे , बेवजह की दावते न परोसे ,और जो भी आयोजन होने वे सरकारी नियमो के आधार पर ही चोरी चिप्पे कोई आयोजन मौत को दस्तक देने के जैसा है ऐसे आयोजनों से बचे ,अब समय ये सोचणे का नहीं है कि आयोजन नहीं हुआ तो लोग क्या सोचेंगे ,बल्कि ये सोचे कि आयोजन नहीं किया तो ही लोग बचेंगे 
इसीलिए अनलॉक में प्रशासन की मज़बूरी का अनावश्यक फायदा न उठाये और खास छुट्टी के दिनों में तो घर से बाहर निकले ही ना और अगर सच में बहुत ज्यादा जरुरी है तो मास्क तो लगाकार ही निकले और साथ ही वपिस आने पर ,अपने कपडे बदल डाले और हो सके तो नाहा भी ले ,ये जो भी सावधनीय स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा बताई गयी है इन्हे हलके में लेकर अपने जीवन से खिलवाड़ न करे 
जब हम ऐसे बर्ताव करेंगे तभी ये पाँव पसारता कोरोना यहाँ से भाग सकेगा 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com