राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार

राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार
लखनऊ संवाददाता
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में सुधार है। उनकी डायलिसिस बंद कर दी गई है। मगर, वेंटिलेटर सपोर्ट कायम है। शुक्रवार को टंडन का हालचाल लेने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित पहुंचे।आपको बट्टे चले कि तांडव जी राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत पहले से सही है लालजी टंडन को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ होने पर 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया। इसके बाद हालत नाजुक हो गई। वह वेंटिलेटर पर चले गए। लिवर-किडनी फंक्शन गड़बड़ा गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर जहां वेंटिलेटर सपोर्ट देना पड़ा, वहीं किडनी में दिक्कत होने पर डायलिसिस करनी पड़ रही थी।अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक राज्यपाल की हालत में अब सुधार आ रहा है। उनकी डायलिसिस बंद कर दी गई है। किडनी और लिवर का फंक्शन ठीक हुआ है। शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com