उत्तर प्रदेश -सीतापुर का मिरदहीटोला बना नया हॉट स्पॉट

उत्तर प्रदेश -सीतापुर का मिरदहीटोला बना नया हॉट स्पॉट
सीतापुर संवादसूत्र 
शुक्रवार देर रात को शहर के मिरदहटोला निवासी महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने मुहल्ले को हॉट स्पॉट बना दिया है। महिला को इलाज के लिए कोविड अस्पताल खैराबाद भेजा गया है। प्रभावित मुहल्ले में जनहित की दृष्टि से सभी आठ रास्ते ब्लॉक किए गए हैं। पुलिस ने सभी जगह बैरियर लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। इससे मुहल्ले के 500 घरों की 3500 आबादी हॉट स्पॉट के दायरे में आ गई है। एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि संक्रमित महिला के घर से 250 मीटर की परिधि में हॉटस्पॉट बनाया गया है। सर्वे के बाद पता चला है कि 40 वर्षीय संक्रमित महिला 9 जून को दिल्ली के पंजाबी बाग से अपने अपने और जेठ के परिवार के साथ डीसीएम पर आई थी। इसमें उसका पति, दो बेटी और जेठ-जेठानी व उसकी दो बेटियां एक बेटा शामिल थे। हर लौटने के दूसरे दिन संक्रमित महिला और उसके बच्चे रूबीया मुहल्ले में स्थित अपने मायके भी गई थी। महिला के परिवार में उसकी 75 वर्षीय साल पहले से ही कई बीमारियों से प्रभावित है।सीएमओ डॉ आलोक वर्मा ने बताया कि शहर के मुहल्ला मिरदही टोला में संक्रमित मिली महिला का एक-एक संपर्क की खोजा जा रहा है। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।



Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com