योग दिवस पर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश ,सामूहिक नहीं, घर में परिवार के साथ करें योग 

योग दिवस पर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश ,सामूहिक नहीं, घर में परिवार के साथ करें योग 
लखनऊ संववददाता
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शारीरिक दूरी और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में लोगों को उनके घर पर परिवार के साथ योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ तनाव से राहत मिलती है।मुख्य सचिव ने कहा कि 21 जून को योग दिवस मनाये जाने के लिए किसी भी प्रकार का सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम न आयोजित किया जाए।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को एक परिपत्र निर्गत कर सभी को अपने-अपने घरों पर परिवार के साथ सुबह सात बजे से सामान्य योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास का वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करें। सामान्य योग अभ्यास का वीडियो एवं पाठन सामग्री आयुष विभाग की वेबसाइट एवं आयुष कवच एप से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में योग पर आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को दो चरणों से गुजरना होगा। प्रथम चरण के अन्तर्गत प्रतिभागियों को योगाभ्यास करते हुए अपनी तीन से पांच मिनट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com