योगी सरकार का लक्ष्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो


योगी सरकार का लक्ष्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो 
सीएम योगी ने दिए निर्देश कोविड संक्रमण के आपदा काल में लें सभी सरकारी व निजी एंबुलेंस की सेवाएं ली जाये 
लखनऊ संवाददाता 
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के आपदा काल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व निजी एंबुलेंस की सेवाएं ली जाएं। एंबुलेंस के ड्राइवरों समेत सभी कार्मिकों को सैनिटाइजर, पीपीई किट व एन-95 मास्क अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं।यह सुनिश्चित किया जाए कि एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 10 मिनट से अधिक न हो। मुख्यमंत्री अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संसाधनों के सर्वाधिक उपयोग पर जोर दिया। कहा कि ‘108’, ‘102’, एएलएस व निजी नर्सिंग होम की एंबुलेंस सहित सभी एंबुलेंस की सेवा प्राप्त की जाए।


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com