यूपी -अब शराब की दुकानें सुबह दस से रात नौ बजे तक खुलेंगी

यूपी -अब शराब की दुकानें सुबह दस से रात नौ बजे तक खुलेंगी
लखनऊ उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें अब 11 घंटे खुलेंगी। सरकार द्वारा जारी नए नियम के तहत शराब की फुटकर और थोक की दुकानें सुबह दस से रात नौ बजे तक खुली रहेंगी, लेकिन इस दौरान दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। हॉट स्पॉट व कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानें अभी बंद रहेंगी।हर दुकान पर एक साथ अधिकतम पांच ग्राहकों की उपस्थिति का मानक बनाया गया है। सबको दो गज की दूरी का पालन करना होगा। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हर ग्राहक को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि बिना फेस मास्क लगाकर आने वालों को शराब न दी जाए।लॉकडाउन लगने के कारण 25 मार्च से उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं। राजस्व के नुकसान को देखते हुए शासन ने चार मई से दुकानें खोलने का निर्णय लिया। इसके तहत सुबह दस से शाम सात बजे तक दुकानें खुलती थी। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com