भ्रष्टाचार की पोल खोलती शहीद देवेंद्र मिश्रा चिट्ठी हो रही वायरल 


लखनऊ-विकरू गांव में शहीद हुए सीओ विल्‍हौर दिनेश मिश्रा  द्वारा तत्कालीन एसएसपी आनंद देव तिवारी को लिखी वह चिट्ठी पुलिस रिकॉर्ड  से गायब है, जिसमें उन्होंने निलंबित एसओ विनय तिवारी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बीच सांठगांठ और गंभीर घटना की आशंका व्यक्त की थी14 मार्च 2020 को सीओ देवेंद्र मिश्रा ने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी को एक पत्र लिखा था. यह पत्र कल आम आदमी के पार्टी संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. इस पत्र में सीओ देवेन्द्र मिश्रा ने एसओ विनय तिवारी के भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी. उन्होंने पत्र में विनय तिवारी पर कुख्यात विकास दुबे से साठगांंठ का आरोप लगाते हुए किसी गंभीर घटना की आशंका जताई थी. अब इस पत्र के वायरल होने के बाद वर्तमान में एसटीएफ डीआईजी और तत्कालीन एसएसपी अनन्त देव तिवारी की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है. आखिर एसएसपी ने एसओ विनय तिवारी की शिकायत के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की? अब तो विभाग से वह पत्र ही गायब है.एसएसपी ने बताया कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा द्वारा विभाग को लिखा गया वायरल पत्र जिसमें उन्होंने एसओ विनय तिवारी पर विकास दुबे की मदद का आरोप लगाया है, वह पोलकी रिकॉर्ड में नहीं मिला है. एसपीआरए समेत एसएसपी ऑफिस में इसकी पड़ताल की गई है. डिस्पैच और रिसीविंग रजिस्टर में भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पत्र के मामले में गहनता से जांच की जा रही है.



आपको बताते चले कि पिछले कई दिनों से यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल होती नज़र आ रही है जो ,प्रशासन पर ढेरो सवाल दागती है ,फिलहाल पुलिस मामले को बहुत ही गंभीरता से जांच रही और महकमे की ओर से विकास दुबे की इनामी राशि भी एक लाख से बढाकर ढाई लाख कर दी गयी है 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com