धानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश की 15 करोड़ जनता को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन


भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश की 15 करोड़ जनता को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन
लखनऊ -भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त गेहूं या चावल और चना मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की दवाई से लेकर कमाई तक सभी चिंताओं को दूर किया है।
बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने देश की दो तिहाई जनता के भोजन की व्यवस्था की है। 26 मार्च को शुरू हुई योजना का विस्तार करने के बाद इसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गई है।  इस फैसले से मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि गरीब व जरूरतमंद लोगों का दीपावली व छठ पूजा का त्यौहार खुशियों से भरपूर हो। उनके जीवन में समृद्धि का दीप सदैव जलता रहे। 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com