गोदरेज एंड बॉयस और आरपीजी फाउंडेशन ने मुंबई में खाद्य राहत हेतु ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म


गोदरेज एंड बॉयस और आरपीजी फाउंडेशन ने मुंबई में खाद्य राहत हेतु ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म
मिलकर फॉर मुंबई” को लॉन्‍च करने हेतु बीएमसी, एनजीओ के साथ सहयोग किया
मुंबई, 29 जून, 2020: गोदरेज एंड बॉयस (जीएंडबी), आरपीजी फाउंडेशन और फ्रॉमयू2देम ने स्‍थानीय सरकार, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), नागरिकों और कॉर्पोरेट नागरिकों को साथ लाने के लिए ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म - मिलकर फॉर मुंबई को सहयोग देने हेतु बृहन्‍नमुंबई म्‍युनुसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के साथ नयी साझेदारी की आज घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्‍य पूरे शहर में चल रहे खाद्यान्‍न राहत वितरण प्रयासों को आंकड़ा-आधारित, संरेखित और संकेंद्रित होना सुनिश्चित करना है।
'मिलकर फॉर मुंबई' के जरिए संबद्ध मुंबईकर खाद्य राहत प्रयासों में सहयोग दे सकेंगे। मिलकर के कॉर्पोरेट सहयोगियों जैसे जीएंडबी, आरपीजी फाउंडेशन और एटीई चंद्रा फाउंडेशन द्वारा व्‍यक्तिगत दानों/चंदों के बदले में 5 गुना अधिक दान दिया जायेगा। Milkar.org पर चंदा/दान दिया जा सकता है; इसे क्राउड फंडिंग प्‍लेटफॉर्म, केट्टो के सहयोग से बनाया गया है।
इस महत्‍वपूर्ण पहल के लॉन्‍च के बारे में बृहस्‍पति, 27 जून, 2020 को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री, श्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ''इस अनिश्चितता भरे समय में, कोविड-19 के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। मैं ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म - मिलकर फॉर मुंबई को लॉन्‍च करने के अवसर पर सभी हितभागियों - बड़ी कंपनियों, एनजीओ, बीएमसी, मुंबईवासी को बधाई देना चाहूंगा। इस प्‍लेटफॉर्म से मुंबई में लंबे समय से महामारी के प्रकोप की मार झेल रहे लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। मुझे विश्‍वास है कि इस नेक कार्य में हर मुंबईवासी अपना योगदान देंगे, जहां जुटाये गये एक-एक रुपये के बदले में कॉर्पोरेट्स द्वारा पांच गुना दान दिया जायेगा।''
सिएट टायर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री अनंत गोयनका ने बताया, ''आरपीजी फाउंडेशन, बीएमसी और महाराष्‍ट्र सरकार का आभारी है, जिन्‍होंने हमें इस अनूठी पहल में योगदान देने का मौका दिया। 'मिलकर' के साथ, हमारा उद्देश्‍य ऐसे अनेकानेक लोगों को भोजन उपलब्‍ध
कराना है, जिन्‍हें कोविड-19 संकट के चलते भूखे रहना पड़ रहा है। हमारी हर व्‍यक्ति से अपील है कि वो आगे आएं और दिल खोलकर योगदान करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुंबई शहर का एक भी व्‍यक्ति भूखा न रहे और सम्‍मान के साथ जी सके।''
गोदरेज एंड बॉयस के कार्यकारी निदेशक, सुश्री नायरिका होलकर ने कहा, ''हमारा मानना है कि 'मिलकर', मुंबई के हितभागियों द्वारा भारी संकट की घड़ी में सामूहिक योगदान देने का एक शानदार उदाहरण है। हम माननीय मुख्‍यमंत्री जी और बीएमसी के सदस्‍यों को धन्‍यवाद देना चाहेंगे, जिन्‍होंने नये 'मिलकर' मॉडल को समर्थन दिया, ताकि मुंबई में राशन का वितरण अच्‍छी तरह से हो सके। 'मिलकर' के साथ, हमारा उद्देश्‍य मुंबईवासियों को इस कदर सक्षम बनाना है जिससे कि वो आपदा-पीडि़तों के लिए पारदर्शी व टिकाऊ तरीके से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभा सकें। हमें उम्‍मीद है कि मुंबईवासियों के सहयोग से यह प्‍लेटफॉर्म टिकाऊ क्राउड-फंडेड पहल के रूप में उभर सकेगा जिससे कि संकेंद्रित तरीके से गंभीर नागरिक मुद्दों जैसे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की सुलभता, स्‍वच्‍छता, शिक्षा, कौशलोन्‍नयन एवं री-स्किलिंग को हल किया जा सके।''
केट्टो के संस्‍थापक, श्री कुणाल कपूर ने कहा, ''केट्टो में, हमें 'मिलकर' जैसी अनूठी पहल का हिस्‍सा बनने पर गर्व है। यह अपने तरह की एक विशिष्‍ट पहल है। आज जब दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है, ऐसे समय में जरूरतमंदों की सहायता के लिए बीएमसी, कॉर्पोरेट्स और इतने सारे गैर-सरकारी संगठनों का साथ आना एक अभूतपूर्व पहल है। आम आदमी द्वारा दिये जाने वाले चंदे के बदले में कॉर्पोरेट्स द्वारा पांच गुना अधिक फंड देना एक अन्‍य ऐसा उदाहरण है जो 'मिलकर' को इतना विशिष्‍ट बनाता है। हमें इस पहल के जरिए अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी में सकारात्‍मक बदलाव आने की उम्‍मीद है।''
“मिलकर फॉर मुंबई”, प्‍लेटफॉर्म का उद्देश्‍य:
पारदर्शी ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के जरिए खाद्यान्‍न वितरण राहत प्रयासों को एकजुट और संकेंद्रित करना है। यह प्‍लेटफॉर्म उन परिवारों के लिए वास्‍तविक व प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है, जिन्‍हें भोजन की आवश्‍यकता है।
मिलकर प्‍लेटफॉर्म को बृहन्‍नमुंबई म्‍युनुसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित है, ताकि शहर की खाद्यान्‍न आवश्‍यकताओं के बारे में वास्‍तविक आंकड़े दिये जा सकें, जबकि एनजीओ द्वारा व्‍यक्तिगत योगदानों के बदले में कॉर्पोरेट सहयोगियों द्वारा पांच गुना दिये जाने वाले अंशदानों का सम्मिलित उपयोग पूर्वनिर्धारित लाभार्थियों के लिए खाद्यान्‍न मंगाना, पैक करने और वितरित करने में किया जायेगा।
प्रथम, फ्रॉमयू2देम, मैजिक बस, युवा, अक्षयपात्र, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्युमैन वैल्‍यूज, क्राई और सलाम मुंबई कुछ ऐसे एनजीओ हैं, जो प्‍लेटफॉर्म पर फंड जुटाने और राहत कार्य के क्रियान्‍वयन में सहयोग देंगे।
मिलकर प्‍लेटफॉर्म द्वारा मुंबई के सभी 24 वार्ड्स की राशन आवश्‍यकताओं का पता लगाया जाता है। फिर मुंबई के नक्‍शे पर उस आवश्‍यकता को प्रदर्शित किया जाता है, ताकि शहर के नागरिक किसी वार्ड और उस वार्ड में काम करने वाले एनजीओ का चुनाव कर दान कर सकें। सभी शेयरधारकों को कॉमन लाभार्थियों का सहयोग करने में सक्षम बनाकर, मिलकर अधिक कुशलतापूर्वक राशन बांटने में सहायता पहुंचायेगा।
कॉर्पोरेट पार्टनर्स जैसे गोदरेज एंड बॉयस, आरपीजी फाउंडेशन और अन्‍य, प्‍लेटफॉर्म पर दिये गये व्‍यक्तिगत दानों के बदले में पांच गुना अधिक दान देंगे। कॉर्पोरेट द्वारा 5 गुना अधिक दान कभी भी नहीं दिया गया है और यह भारत में अपने तरह की अनूठी पहल है।
इस प्‍लेटफॉर्म का उद्देश्‍य मुंबईवासियों और नागरिक समाज के साथ मिलकर क्राउडफंडिंग करना और ऑनलाइन डोनेशंस को प्रोत्‍साहन देना है, ताकि शहर के जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।
Shailesh  Kasbe  


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com