कोरोना  के बाद सोनम कपूर को डरा रहा स्वाइन फ्लू 


कोरोना  के बाद सोनम कपूर को डरा रहा स्वाइन फ्लू 
सोनम कपूर ने चीन में पाए गए नए फ्लू की खबर सुनकर परेशान हो गईं और इस पर रिएक्शन दिया है. सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि वह खबर सच साबित न हो.



सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू का एक वर्जन हो चुका है. मैं नहीं चाहती कि मेरा सबसे बुरा दुश्मन आए. यह उन सबसे मुश्किल चीजों में से है, जिससे मैं गुजरी हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि यह सच न हो. ' शोधकर्ताओं के मुताबिक चीन में खोजा गया नए फ्लू में महामारी फैलाने की व्यापक क्षमताएं हैं. नया वायरस स्वाइन फ्लू का एक आनुवांशिक रूप है जिसकी वजह से साल 2009 में एच1एन1 महामारी फैली थी.सोनम कपूर साल 2015 में स्वाइन फ्लू का शिकार चुकी हैं. गुजरात में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग' के दौरान वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो गई थीं. उन्हें बुखारा और ठंड की शिकायत हुई थी. इसके बाद वह फ्लाइट पकड़कर तुरंत मुंबई आ गईं और उन्हें मुंबई के स्टरलिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें अपने ट्रेनर से संक्रमण फैला था. लंबे इलाज के बाद उन्होंने स्वाइन फ्लू से जंग जीती थी.


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com