उत्तर प्रदेश  में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे  तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 


उत्तर प्रदेश  में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे  तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
यूपी में शनिवार और रविवार को पूरे दिन सारे ऑफिस, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. 
सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना  मामलो के चलते लिया गया फैसला 
लखनऊ -उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीचयोगी सरकार ने आज रात से10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान आवश्यक सामान की दुकाने और अस्पताल के लिए छूट जारी रहेगी.यूपी के प्रमुख सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण और संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. अनलॉक-1 और 2 में सरकार ने तमाम रियायतें दे दीं, जिसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है.
लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे. निर्देश में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई सेवाएं जारी रहेंगी. हवाई अड्डों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. माल वाहक वाहनों के आवागमन पर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा तथा इनके किनारे स्थित पेट्रोल पम्प एवं ढाबे पहले की तरह खुले रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1248 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़कर 32,362 हो गए हैं.जिन्हे लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है और वह किसी भी परिस्थिति में अब और ज्यादा मामले बढ़ने देना नहीं चाहती जिसके चलते ये लॉक डाउन लागू किया जा रहा है 


 


Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com