पुलिसकर्मियों से अभद्रता मामले में उन्नाव में तीन व बिजनौर में एक गिरफ्तार

धरा साक्षी न्यूज़ ब्यूरो :-राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे देवेंद्र सिंह चौहान को पुलिसकर्मियों के साथ जरा सी भी अभद्रता बर्दाश्त नहीं है। उन्नाव तथा बिजनौर में मंगलवार को पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता के मामले में उन्होंने उन्नाव और बिजनौर के एसपी को तत्काल ही एक्शन लेने का निर्देश दिया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करने को कहा। कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के इस अल्टीमेटम के बाद उन्नाव और बिजनौर का पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया। उन्नाव और बिजनौर में पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले में डीजीपी के आदेश के बाद सख्त कार्रवाई की गई। उन्नाव में तीन व्यक्तियों और बिजनौर में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाहक डीजीपी चौहान ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने वाले पुलिसकर्मियों के मान सम्मान की रक्षा प्रत्येक दशा में किसी भी कीमत पर की जाएगी। वर्दी की इज्जत से खेलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वर्दी पहनने वालों से अभद्रता करने वाला कोई भी कहीं पर भी नह्यह्यहीं छोड़ा जाएगा। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रशासन को इस बाबत निर्देश दिया है कि किसी भी वर्दी वाले के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने पर तत्काल एक्शन लें।इतना ही नहीं, सभी जगह पर गलत काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सजा और कर्तव्यनिष्ठों का सम्मान बचाना जरूरी है। प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के सम्मान की रक्षा की जाएगी। उनके मान सम्मान की रक्षा प्रत्येक दशा में की जाएगी। इसी क्रम में उन्नाव और बिजनौर में पुलिसकर्मियों से अभद्रता मामले में कार्रवाई की गई है। उन्नाव में ट्रैफिक पुलिस कर्मी से अभद्रता की गई तो बिजनौर में चेकिंग करने वाली टीम के साथ मारपीट की गई।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com