आंगनवाड़ी मे वितरित राशन मे आंगनवाड़ियों का कटोरी का खेल

 

जिले मे नव प्रसूताओ और नवनिहालो के दानो पर पड़ रहा खुलेआम डाका
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के ऊपरी कमाई की पोल का हुवा खुलासा

बुधराज कुशवाहा
फतेहपुर:-जिले मे भारत सरकार की मानक संचालन प्रकिया (एस ओ पी) योजना का खुलेआम किया जा रहा है चीरहरण,आम जनमानस मे बटने वाले राशन की सामग्री मे प्रसूताओ और नवनिहालो की पुष्टाहार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये डाका डालने से बाज नही आ रही है । *आप को बता दे की जिले के भिठौरा ब्लॉक स्थित साहबगंज आंगनवाड़ी केंद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महिलाओ को कटोरी से डाल देने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है*  जिसको लेकर क्षेत्र मे काफी लोगो की शिकायतो का अम्बार है ।
जिले मे छोटी मानसिकता वाली चंद आंगनवाड़ी बहनो के चलते नवनिहालो तक नही पहुंच पा रही सरकार की योजना जिसकी वजह से भारत सरकार की योजनाओं पर जनता का विश्वास उठता जा रहा है और ऐसे चंद कर्मियों के चलते सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जाते है,अगर आपके आसपास भी ऐसे घपले की है शिकायत तो अपनी आवाज बुलंद कर पाए न्याय ??*
आपको बता दे की सरकार की योजना की अधिसूचन के अंतर्गत 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे की पोषाहार के लिये एक किलो दलिया, एक किलो चना की दाल, एक किलो चावल और लगभग 500 ग्राम खाद्य तेल, तो वही 03 से 6 वर्ष के बच्चो के लिए 500 ग्राम दलिया,500 ग्राम चावल,500 ग्राम चना की दाल देने का साथ ही,गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाओ एवं स्कूल से बाहर की किशोरियो ( 11 से 14 वर्ष) के लिए 1.5 किलो दलिया,1 किलो चावल ,1 किलो चना की दाल और लगभग 500 ग्राम खाद्य तेल के साथ अति कुपोषित बच्चो हेतु 1.5 किलो दलिया ,1.5 किलो चावल,2 किलो चने के दाल के साथ लगभग 500 ग्राम खाद्य तेल देने की सरकार की मंशा है ।
जिले मे राशन की घटना मे घपले की सूचना पर जब आला अधिकारियों से बात की गई तो जाँच कर नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही गई है ।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com