उत्तर प्रदेश - 87 राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लास

 

demo pic

प्रदेश के 87 राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान कर दिया गया है। साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय परिसर में ई-कंटेंट स्टूडियो स्थापना के लिए एक करोड़ रुपये, 36 राजकीय महाविद्यालयों में प्रयोगशाला उच्चीकरण के लिए 10.51 करोड़ और 111 राजकीय महाविद्यालयों में तकनीकी पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए 2.3 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह कुल 172 राजकीय महाविद्यालयों में खेलकूद इन्फ्रास्ट्रक्चर के उच्चीकरण की योजना को स्वीकृत दी गई है। यह जानकारी उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लोकभवन में अपने विभागों की सौ दिन की उपलब्धियां बताते हुए दीं।
उन्होंने बताया कि लखनऊ में स्थापित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला व गोरखपुर में स्थापित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के उपकरणों के आधुनिकीकरण के लिए ग्लोबल ई-निविदा आमंत्रित की जा रही है। मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को 10 लाख 88 हजार 791 टैबलेट/स्मार्टफोन बांटे गए हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com