गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर,गुरु भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया

 

प्रदीप रघुवंशी

मिर्जापुर।गुरू पुर्णिमा के पावन पर्व पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने ढाई घाट गंगा तट पर पतित पावनी भागीरथी मे डुबकी लगाने के साथ ही अपने गुरु भगवांन का पूजन अर्चन किया तो शिष्यों ने अपने गुरु भगवान को घरो में आमंत्रित कर ससम्मान भोजन आदि करा दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बुधवार को गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर सुबह तडके से ही अपने अपने उपलब्ध साधनों से श्रद्धालुओं का काफिला ढाई घाट के गंगा तट की तरफ उमड पडा हजारों की संख्या मे गंगा भक्तो ने सूर्य की किरण फूटने से पूर्व ही पतित पावनी भागीरथी मे डुबकी लगाने के साथ ही गंगा तट पर हवन पूजन कराने के साथ गरीबो तथा गंगा घाट पर उपस्थित पण्डा,पुजारियों को दान देकर पुण्य अर्जित किया।जिसके बाद मे विख्यात संत श्री त्यागी जी महाराज कारव बाले बाबा के भक्तो ने ढाई गांव स्थित आश्रम पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माथा टेका।और गुरु भगवान का आशिर्वाद प्रप्त किया।गंगा तट पर स्नान दान का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।तो वही दूसरी तरफ गुरु भक्तो ने अपने गुरु भगवान को अपने घरों में श्रद्धा पूर्वक आमंत्रित कर भोजन आदि करा दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त कर खुद को धन्य किया।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com