कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में मुस्तेद रहेगी पीएसी,जिला पंचायत की व्यवस्थाओं का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

प्रदीप रघुवंशी
मिर्जापुर।कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये ढाईघाट पर एक प्लाटून पीएसी लगाये जाने के साथ ही जिला पंचायत द्वारा पेयजल ,रोशनी आदि की व्यवस्था की गयी है।उपजिलाधिकारी ने जिलापंचायत के अधिकारियों के साथ ढाईघाट का किया निरीक्षण।
सनातन धर्म के पवित्र सावन माह मे चलने बाले कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा ढाईघाट गंगातट पर एक प्लाटून पीएसी लगाई गयी है जो गुटेटी उत्तर के प्राथमिक विद्यालय विद्यालय मे कैंप लगाकर ढाईघाट गंगातट से लेकर ढाईघाट जलालाबाद तथा मिर्जापुर मार्गों पर गस्त करेगी।इधर जिलापंचायत द्वारा दो लाख तीस हजार रुपये खर्च कर ढाईघाट गंगातट पर कावडियों के लिये रोशनी, पेयजल,रैनबसेरा, गोताखोर, सडक आदि की व्यवस्था की गयी है।ढाईघाट पर जिलापंचायत द्वारा पूर्ण की जाने बाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिये उपजिलाधिकारी सतीशचंद्र व मेला बाबू अनिल द्विवेदी ने पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ठेकेदार को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये।
सावन माह मे 18 जुलाई,25 जुलाई,1अगस्त तथा 8 अगस्त को पडने बाले सोमवार तथा दस अगस्त को शिव तेरस के पर्व पर जहां भगवान भोलेनाथ के भक्तों की पटना देवकली तथा भुर्जिया शिव मंदिरों के अलावा कस्बे के भी शिवालयों पर शिव भक्तों की भारी भीड रहती है।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com