देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 654 नए मामलों की पुष्टि

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 654 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,67,967 हो गयी है।


नईदिल्ली(वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.84 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 790 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,30,380 हो गयी हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।इसी अवधि में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पांच मरीजों की मृत्यु होने से, अब तक मृतकों का संख्या बढ़कर 5,30,553 हो गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान आठ राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 144 हो गयी। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,189 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,516 है।
केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 मामले घटे हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,013 हो गई।कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,51,383 हो गई है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में एक मरीज की मौत होने से मतृकों की संख्या 71,443 पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 23 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 859 रह गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,85,630 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,402 पर स्थिर है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के पांच मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,609 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 40,28,731 हो गयी है। इसी अवधि में मृतकों की संख्या 40,302 है।
तमिलनाडु में 27 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 578 रह गयी है और अब तक 3555086 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं।मृतकों का आंकड़ा 38049 हो गया है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 243 हो गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 836621 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4111 पर बरकरार है।
राजस्थान में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 229 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 28 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1305170 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 9650 हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में पांच सक्रिय मामला बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जबकि दो और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 308291 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 4211 पर स्थिर है।
पश्चिम बंगाल में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 225 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2096633 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 21531 पर बरकरार है।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com