अकासा ने शुरू की पुणे-बेंगलुरु उड़ान

 अकासा ने शुरू की पुणे-बेंगलुरु उड़ान

नईदिल्ली  (वार्ता) भारत की नयी एयरलाइन अकासा ने शनिवार को अपनी पुणे से बेंगलुरु की पहली उड़ान शुरू की।एयरलाइन का यह देश में नौवां और महाराष्ट्र में मुंबई के बाद दूसरा मार्ग है जिसपर उसने उड़ान आरंभ की है। कंपनी बेंगलुरु पुणे मार्ग पर प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करेगी। दूसरी उड़ान की शुरुआत दस दिसंबर से होगी। कंपनी ने दसवां मार्ग विशाखापट्नम बेंगलुरु मार्ग पर 10 दिसंबर से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। इस मार्ग पर भी दो उड़ानें प्रतिदिन संचालित की जाएंगी।अकासा की पहली उड़ान इस वर्ष अगस्त में बेंगलुरु मुंबई मार्ग पर शुरू हुई थी। इसके बाद उड़ानों एवं मार्गों की संख्या में लगातार इजाफा होता गया तथा दिसंबर मध्य तक अकासा की विमान सेवा दस शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे एवं विशाखापट्नम के लिए चल रही होगी और प्रतिसप्ताह 450 से अधिक उड़ानें संचालित होंगी।अकासा एयरलाइन के पास नौ विमान हैं तथा मार्च 2023 के अंत तक अकासा के बेड़े में 18 विमान हो जाएंगे। अगले चार साल में अकासा के पास 72 विमान होंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com