उत्तर प्रदेश - अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए बनाए जाएंगे हॉस्टल

 

केंद्र सरकार ने पीएम अजय योजना के तहत यूपी के 6171 गांव चिह्नित किए हैं. ये वे गांव हैं, जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है



लखनऊ :- प्रदेश में अनुसूचित जाति के (एससी) छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे. इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है. ये काम प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के तहत मंजूर किए जाएंगे. प्रयास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह योजना जमीन पर दिखने लगे. इन छात्रावासों के निर्माण से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही इन हॉस्टल में आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना है.केंद्र सरकार ने पीएम अजय योजना के तहत यूपी के 6171 गांव चिह्नित किए हैं. ये वे गांव हैं, जिनमें अनुसूचित जाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है. पहले चरण में इस योजना में उत्तरप्रदेश के 750 गांवों में काम हो रहा है. इस योजना के अंतर्गत ही बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए जाएंगे. प्रत्येक छात्रावास में न्यूनतम 50 विद्यार्थियों के रहने व खाने की व्यवस्था होगी. इनमें सभी आवश्यक सेवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा

तस्वीर प्रतीकात्मक है

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com