सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने पाइन नीडल्स-आधारित ईंधन बनाने की प्रौद्योगिकी को चंपावत में इस्तेमाल करने के लिए यूकॉस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011SYU.jpg

नईदिल्ली (पीआईबी)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में "आदर्श चम्पावत" मिशन के तत्वावधान में 5 मार्च, 2024 को सीएसआईआर - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून एवं यूकॉस्ट के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट और यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने एमओयू दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और चंपावत में पाइन नीडल्स से ईंधन बनाने की प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल करने के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन किया।

इस समझौते के तहत, सीएसआईआर - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान चंपावत में जमीनी स्तर पर दो प्रमुख प्रौद्योगिकियों को कार्यान्वित करेगा। चयनित प्रौद्योगिकियों में पाइन नीडल्स पर आधारित 50 किलोग्राम प्रति घंटे की क्षमता वाली ब्रिकेटिंग इकाई और ग्रामीण घरों के लिए बेहतर कुकस्टोव की 500 इकाइयां शामिल हैं। ऊर्जा संरक्षण और इसके पर्यावरणीय प्रभाव के संबंध में एक विस्तारित फील्ड ट्रायल स्टडी आयोजित की जाएगी। महिला सशक्तिकरण पहल के एक भाग के रूप में चंपावत के ऊर्जा पार्क में ब्रिकेटिंग इकाई स्थापित की जाएगी। उत्पादित ब्रिकेट्स का उपयोग घरों और स्थानीय उद्योगों में ईंधन के रूप में किया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com