केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में महिलाओं और बच्चों के हित में विभिन्न संस्थानों का दौरा किया

 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर के साथ दिल्ली में निर्मल छाया परिसर का दौरा किया। यहां केंद्र सरकार की प्रायोजित विभिन्न कल्याणकारी संस्थाएं स्थित हैं। दोनों मंत्रियों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री अनिल मलिक भी थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001D23I.jpg

उन्होंने बालिकाओं के लिए बाल गृह, महिलाओं के लिए देखभाल गृह और बाल कल्याण समिति का दौरा किया, जो कठिन परिस्थितियों में बच्चों की परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल को बढ़ावा देने वाली संस्थाएं हैं। ये संस्थाएं मंत्रालय में मिशन वात्सल्य के तहत चलाई जाती हैं। केंद्रीय मंत्री ने इन केंद्रों में बच्चों से बातचीत की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002MFFW.jpg

उन्होंने वन स्टॉप सेंटर और महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्प-हब का भी दौरा किया, जो क्रमशः महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए स्थापित संस्थान हैं और मंत्रालय के तत्वावधान में मिशन शक्ति का हिस्सा हैं।

केंद्रीय मंत्री के साथ इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और इन संस्थानों की क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई। चर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि बाल अधिकारों की वकालत और जागरूकता के साथ-साथ किशोर न्याय देखभाल और संरक्षण प्रणाली को मजबूत करना, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और 'कोई भी बच्चा पीछे न छूटे' के दृष्टिकोण को साकार करना प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुरूप "विकसित भारत" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com