इस्कॉन समर कैम्प के द्वितीय दिवस बच्चों के मुख से गूंजा हरे कृष्ण महामंत्र

 

श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 05 से 15 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास हेतु आयोजित समर कैम्प के द्वितीय दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस विशेष दिन का संचालन परम आदरणीया अचिन्त्य रुपिणी माताजी ने किया। वे श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, जो इस्कॉन लखनऊ के मन्दिर अध्यक्ष हैं, की धर्मपत्नी हैं।


द्वितीय दिवस की शुरुआत बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से करवाई गई। अचिन्त्य रुपिणी माताजी ने बच्चों को ड्राइंग के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की प्रेरणा दी। इसके बाद बच्चों को विभिन्न कहानियों के माध्यम से नैतिक शिक्षा दी गई, जिससे उनके चरित्र निर्माण में मदद मिली।

 

अध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से भी सीखने का मौका मिला। इन खेलों ने बच्चों को टीम वर्क, अनुशासन और एकाग्रता के महत्व को समझाया।कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा इस्कॉन का सुप्रसिद्ध कीर्तन रहा। कीर्तन के मधुर स्वरों ने सभी का मन मोह लिया और बच्चों ने भक्ति रस में डूबकर आनंद लिया।


 कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों ने स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया। इस प्रसाद ने बच्चों को भौतिक और आध्यात्मिक पोषण प्रदान किया।


 द्वितीय दिवस का यह आयोजन न केवल बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण रहा बल्कि उनके आध्यात्मिक विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ। इस प्रकार, इस्कॉन समर कैम्प ने बच्चों के मन में भक्ति और संस्कारों की नींव मजबूत करने का कार्य किया।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com