केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की झारखंड में जमशेदपुर, यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी दी


केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झारखंड के जमशेदपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नई दिल्ली के पूसा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त 15 सितंबर 2024 को झारखंड राज्य के लाभार्थियों को, 16 सितंबर 2024 को गुजरात राज्य के लाभार्थियों को तथा 17 सितंबर 2024 को ओडिशा सहित अन्य सभी राज्यों के लाभार्थियों को, जिसमें चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है, हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान गरीबों की बुनियादी आवश्यकताएं हैं।

केंद्रीय मंत्री महोदय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झारखंड राज्य के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लगभग 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम केवल एक क्लिक के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही 46,000 हितग्राहियों के नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया जायेगा। यह एक विशाल योजना है जो आने वाले दिनों में इस योजना को और अधिक कार्यान्वित करने के लिए प्रेरणा बनेगी। चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड को 1,13,195 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके लिए 187.79 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 सितम्बर 2024 को गुजरात राज्य में रहेंगे। गुजरात राज्य में पिछले दस वर्षों में 6.50 लाख से अधिक मकान बनाये गये हैं।  चालू वित्तीय वर्ष में गुजरात को 54,135 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके लिए 99.1 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राज्य के 31,000 लाभार्थियों के खाते में लगभग 93 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी और 35,000 पूर्ण घरों में गृह प्रवेश समारोह मनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने बताया कि 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा राज्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के 10 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे, प्रथम डिजिटल ट्रांसफर किया जायेगा, 3180 करोड़ रुपये की किस्त सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जारी की जाएगी और 26 लाख लाभार्थी अपने परिवार के साथ अपने नए घर में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा "आवास +2024" ऐप का भी अनावरण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करके पक्के मकानों का आवंटन सुनिश्चित करना है। चालू वित्तीय वर्ष में, ओडिशा को 22,572 घरों का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए 41.32 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का चौथा चरण शुरू कर रही है। योजना के अंतर्गत, 25,000 पात्र असंबद्ध बस्तियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 62,500 किलोमीटर लंबी सभी मौसम वाली सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पुलों का भी निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण पर 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जायेगी और इसके लिए धन की व्यवस्था की गयी है।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com