आईआईसीए द्वारा आयोजित जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न हुआ

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए), कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन कल नई दिल्ली में संपन्न हुआ।सम्मेलन का आयोजन, ‘विकसित भारत के लिए ईएसजी को बढ़ावा देना’ विषय के तहत पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, मिशन लाइफ और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने भाग लिया और विकसित व सतत भारत की ओर भारत की यात्रा को आकार देने में पर्यावरण-सामाजिक-शासन (ईएसजी) जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार-विमर्श किया।अपने समापन भाषण में, आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ डॉ. अजय भूषण प्रसाद पांडे ने 2047 तक देश के विकसित भारत के विज़न को साकार करने के लिए भारतीय व्यवसायों में ईएसजी एकीकरण के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ईएसजी सिद्धांतों को अपनाना केवल एक विनियामक या अनुपालन आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक अनिवार्यता है, जो देश के आर्थिक विकास, सामाजिक समानता और पर्यावरण संरक्षण के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है।डॉ. पांडे ने कहा, "ईएसजी 21वीं सदी में जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण की आधारशिला है, जिसके लिए जलवायु परिवर्तन, संसाधन दक्षता और सामाजिक समावेश की चुनौतियों का समाधान करने में सतत व्यावसायिक तौर-तरीकों को अपनाना महत्वपूर्ण होगा।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RLU8.jpg 

दो दिवसीय सम्मेलन में गहन चर्चा, उच्च-स्तरीय पैनल सत्र और नेटवर्किंग के अवसर शामिल किये गए थे, जो ईएसजी के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित थे, जैसे सतत वित्त, ईएसजी आश्वासन, रेटिंग और जिम्मेदार व्यावसायिक तौर-तरीकों की मान्यता। इसने सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने, चुनौतियों की पहचान करने और भारत के कारोबारी इकोसिस्टम में ईएसजी को एकीकृत करने के लिए आगे के मार्ग की रूपरेखा प्रदान करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com