केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने भारत की पहली फैशन पूर्वानुमान पहल 'विज़ियो एनएक्सटी' का शुभारंभ किया

केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आज राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के द्विभाषी वेब पोर्टल 'विज़ियो एनएक्सटी फैशन पूर्वानुमान पहल' और भारत-विशिष्ट फैशन ट्रेंड बुक 'परिधि 24x25' का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र और विदेश राज्य मंत्री, श्री पबित्रा मार्गेरिटा और वस्त्र मंत्रालय में सचिव श्रीमती रचना शाह भी उपस्थित थीं।

 

श्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में विज़ियो एनएक्सटी परियोजना शुरू की गई है। श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद, भारत ने स्वदेशी डिजाइन और विनिर्माण को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया और विज़ियो एनएक्सटी इसी बदलाव का परिणाम है।

श्री सिंह ने कहा कि तेज फैशन के इस युग में, विज़ियो एनएक्सटी पहल स्वस्थ वैश्विक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देगी और भारतीय संस्कृति और डिजाइन को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि फैशन उद्योग को विज़ियो एनएक्सटी द्वारा पेश की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इमोशनल इंटेलिजेंस (ईआई) आधारित ट्रेंड अंतर्दृष्टि से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा भारत को वैश्विक फैशन क्षेत्र में अग्रणी के रूप में स्थापित करेगी।

 

वर्ष 2017 में वैश्विक वस्त्र शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उद्योग हितधारकों के लिए भारत-विशिष्ट वास्तविक समय प्रवृत्ति अंतर्दृष्टि की उपलब्धता में अंतर पर प्रकाश डाला। तकनीक-सक्षम प्रवृत्ति पूर्वानुमान प्रणाली की आवश्यकता को पहचानते हुए, भारत का उद्देश्य भारतीय नागरिकों की मानसिकता और आकांक्षाओं को समझने - अपने प्रभाव को बाहर की ओर प्रदर्शित करते हुए भीतर से प्रेरणा लेने के लिए एक गतिशील संवाद में शामिल होना है।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com