पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने स्वच्छता बढ़ाने और कबाड़ हटाने तथा लंबित मामलों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान 4.0 प्रारंभ किया

नईदिल्ली (पीआईबी)पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और कबाड़ हटाने तथा लंबित मामलों में कमी लाने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप ही अपने संगठनों के साथ मिलकर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाला विशेष अभियान 4.0 शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत 16 से 30 सितंबर, 2024 तक की तैयारी के चरण के दौरान लंबित फाइलों और संदर्भ विषयों की व्यापक समीक्षा की गई। 2 अक्टूबर से मंत्रालय लंबित मामलों के निपटान दस्तावेजी और इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की समीक्षा से संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।

अब तक 45,000 से अधिक दस्तावेजी फाइलों व 1,500 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है, जिसके बाद 4,000 से अधिक फाइलें बंद कर दी गई हैं और कार्यालयों में लगभग 7,000 वर्ग फुट स्थान खाली कराया गया है। अभियान के तहत कबाड़ के निपटान से 42.83 लाख रुपये भी अर्जित हुए हैं। ये प्रयास कार्यकुशलता में सुधार लाने और अधिक स्वच्छ एवं संगठित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय की सतत प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।

पिछले संस्करण में विशेष अभियान 3.0 के परिणामस्वरूप 2,12,000 से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 28,000 दस्तावेजी फाइलें हटा दी गईं और 1,18,000 ई-फाइलें बंद कर दी गईं। इसके अतिरिक्त, कबाड़ के निपटान से 21.25 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया और लगभग 72,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली कराया गया।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय विशेष अभियान 4.0 की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रहा है, जिससे कि अभियान की समाप्ति तिथि तक इसका सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com