संस्कृति मंत्रालय में लंबित मामलों को कम करने और स्वच्छता को संस्थागत बनाने के विशेष अभियान 4.0 का कार्यान्वयन तेजी से हो रहा है

नईदिल्ली (पीआईबी)विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण का दूसरा सप्ताह हो गया है। इस दौरान संस्कृति मंत्रालय अपने संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त संगठनों के साथ मिलकर लंबित मामलों को न्यूनतम करने और स्वच्छता को संस्थागत बनाने के लिए विशेष अभियान 4.0 में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहा है।मंत्रालय ने रद्दी-कबाड़ का निपटान करके लगभग 19407 वर्ग फीट क्षेत्र को मुक्त कराया है और 9,37,375 रुपये का राजस्व अर्जित किया है। इसके अलावा 12668 कागजी फाइलों और 3261 ई-फाइलों में से क्रमशः 6334 कागजी फाइलों और 1630 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010GC1.jpg

सर्वोत्तम पहल: सर्वोत्तम पहल के रूप में, संस्कृति मंत्रालय के तहत कुछ संगठनों ने निम्नलिखित पहल की हैं: -

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GAMA.jpg

  1. कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल ने अपने जैविक कचरे को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए अपशिष्ट खाद बनाने वाली मशीन का उपयोग करना शुरू कर दिया है। यह पर्यावरण-अनुकूल पहल बगीचे के कचरे, जैसे पत्तियों और पौधों की छंटाई को खाद में बदलने में मदद करती है। इसके बाद खाद का उपयोग स्मारक के हरे-भरे बगीचों में खाद डालने के लिए किया जाता है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. इसका फायदा यह है कि लैंडफिल में जाने वाले कचरे में कमी आती है और कार्बन फुटप्रिंट में कमी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी का निर्माण होता है . यह आगंतुकों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देते हुए हरियाली भरे परिवेश में योगदान देता है।
  2. एशियाटिक सोसाइटी, कोलकाता में रामायण पांडुलिपि का निवारक और उपचारात्मक संरक्षण

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0031X6H.jpg

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com