नईदिल्ली (पीआईबी)केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना परियोजना के अंतर्गत शिक्षावृत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिक्षावृत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना परियोजना के अंतर्गत लगभग 10 लाख 85 हजार छात्र—छात्राओं को 116 करोड़ रुपए की शिक्षावृत्ति सीधी उनके बैंक खाते में जमा की गई है। इनमें ज्यादातर छात्राएं हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों योजनाएं आगामी दिनों में गुजरात के शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करेंगी।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकारी मशीनरी की मदद से गुजरात में छात्र—छात्राओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अभिभावक बनकर गुजरात के बेटे—बेटियों को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया। श्री शाह ने कहा कि नमो लक्ष्मी योजना और नमो सरस्वती योजना ऐसी प्रोत्साहक योजनाएं हैं जिनसे सिर्फ पांचवीं कक्षा तक ही नहीं बल्कि बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण हो रही है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले गुजरात में ड्रॉप आउट रेश्यो लगभग 37 प्रतिशत था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बाद बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने का अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में छात्रों के स्कूल दाखिले के रेश्यो को 67% से बढाकर 99.8% तक ले जाकर युवाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। पहले ड्रॉप आउट रेश्यो 37 प्रतिशत था, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ दो प्रतिशत रह गया है।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति में छात्र—छात्राओं के लिए अनेक आयाम तैयार किए गए हैं। इसके जरिए विज्ञान के छात्र संगीत में रुचि होने पर संगीत की शिक्षा ले सकते हैं और अगर संगीत के किसी छात्र की रुचि विज्ञान में है तो वह विज्ञान की पढ़ाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि विज्ञान विषय रोजगार से ज्यादा जुड़ा हुआ है, इसलिए छात्र—छात्राओं के लिए नरेन्द्र मोदी विज्ञान साधना योजना लाई गई और विज्ञान विषय के छात्रों को प्रोत्साहन देने की शुरुआत की गई।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति इस तरह से बनाई गई है कि गुजरात सहित पूरे देश के युवा विश्व के युवाओं के साथ एक मंच पर खड़े होकर प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘मल्टी डायमेंशनल’ और ‘ऑल राउंड हॉलिस्टिक अप्रोच’ वाली शिक्षा नीति बनाने का काम किया है।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य
إرسال تعليق