आईआईएफटी ने नई दिल्ली में डब्ल्यूटीओ चेयर प्रोग्राम के एशियाई और अफ्रीकी अध्यक्षों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) चेयर प्रोग्राम (डब्ल्यूसीपी) के भारतीय अध्यक्ष ने नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में 27 और 28 सितंबर, 2024 को बदलती वैश्विक व्यवस्था में सशक्त और जिम्मेदार व्यापार को बढ़ावा विषय पर एशियाई और अफ्रीकी अध्यक्षों का एक क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया। भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) अपने केंद्रों, अर्थात् व्यापार एवं निवेश कानून केंद्र (सीटीआईएल) और डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र (सीडब्ल्यूएस) के माध्यम से भारत में डब्ल्यूटीओ अध्यक्ष का प्रबंधन करता है। इस सम्मेलन का उद्घाटन वाणिज्य विभाग के अपर सचिव श्री अजय भादू ने किया।इस सम्मेलन के मुख्य निष्कर्ष (i) सुसंगत वैश्विक मानदंडों के लिए क्षेत्रीय और बहुपक्षीय व्यापार रणनीतियों में तालमेल की आवश्यकता; (ii) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सभी देशों और हितधारकों के लिए समावेशिता और समान अवसर सुनिश्चित करने हेतु डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके व्यापार में बाधाओं को दूर करने का महत्व और, (iii) विकासशील देशों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को समायोजित करने वाली ठोस जलवायु कार्रवाई की महत्वपूर्ण आवश्यकता हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RWC4.jpg

इस सम्मेलन को भारत के राजदूत और विश्व व्यापार संगठन में स्थायी प्रतिनिधि डॉ. सेंथिल पांडियन सी.; विश्व व्यापार संगठन के उप महानिदेशक, राजदूत जियांगचेन झांग; आईआईएफटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी; सीटीआईएल के प्रमुख तथा प्रोफेसर और डब्ल्यूसीपी के भारत अध्यक्ष प्रोफेसर जेम्स जे. नेदुम्पारा; विश्व व्यापार संगठन में फ्रांस की स्थायी प्रतिनिधि सुश्री इमैनुएल इवानोव-डूरंड और विश्व व्यापार संगठन में कोरिया गणराज्य के उप स्थायी प्रतिनिधि श्री जंग सुंग पार्क सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।

Post a Comment

أحدث أقدم

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com